Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
मनोरंजन

काव्या बनाएगी बेटी पाखी को नया मोहरा, बा लगाएंगी अनुपमा पर परिवार तोड़ने का इल्जाम

नई दिल्ली। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. एक ओर जहां अनुपमा की एकेडमी शुरू हो गई है, करियर में जहां अनुपमा आगे बढ़ रही है तो वहीं उसके निजी जीवन में रिश्ते बिखर रहे हैं. इस बात का काव्या फायदा उठाने में लगी है. वहीं किंजल और पारितोष भी घर छोड़कर निकल जाएंगे.

आने वाले एपिसोड में आप देखें कि किंजल और पारितोष घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में शिफ्ट हो जाएंगे. इस बात से वनरजा (Sudhanshu Pandey) और बा नाराज हो जाएंगे. वहीं किंजल भी पारितोष के इस फैसले से खफा है क्योंकि वो अनुपमा (Anupama) के साथ ही रहना चाहती है. अनुपमा लेकिन पारितोष के इस फैसले में उसके साथ है और किंजल को समझाएगी कि वो पारितोष के साथ जाए और हंसी-खुशी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करे.

इस बात से बा बुरी तरह खफा हैं और वो इस सब के लिए पूरी तरह से अनुपमा (Anupama) को जिम्मेदार ठहराएंगी. उनका कहना है कि घर में बंटवारा पहले ही हो गया था, अब अनुपमा परिवार भी बांट रही है. वनराज (Sudhanshu Pandey) भी पारितोष को समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो नहीं मानेगा और आखिर में वो और किंजल नए घर में शिफ्ट होने के लिए निकल जाएंगे.

इस बात से परेशान और बुरी तरह टूटने के बाद अनुपमा (Anupama) परिवार के सामने खुद को संभालेगी और सभी को समझाने की कोशिश करेगी की इस फैसले से नाराज न हों, बल्कि खुश रहें. इसके साथ ही समर आएगा और पूरे परिवार को एकेडमी दिखाने ले जाएगा. इस दौरान घर पर पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma) मौके का फायदा उठाकर पाखी को भड़काने की कोशिश करेगी.

पाखी लगातार अनुपमा (Anupama) को फोन मिलाएगी, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लगेगा. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma), पाखी से कहेगी कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है. इसके बाद वो किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदिनी को. साथ ही वो पाखी से कहेगी की उसका नंबर आखिर में आता है. इस बात से पाखी परेशान हो जाएगी और सोच में डूब जाएगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या पाखी अनुपमा को अपना दुश्मन मान बैठेगी और काव्या के बहकावे में आकर नया मोहरा बनेगी, ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

Related Articles

Back to top button