Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने दागी जापान पर मिसाइल, लोगों से कहा- खाली कर दो घर फिर

नई दिल्ली। कोरिया ने गुरुवार की सुबह बैलिस्टिक मिसाइल दागी और जापान में खलबली मच गई. प्रशासन ने पूर्वी हिस्से में लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया. उन्हों सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा. हालांकि, बाद में प्रशासन ने इस आदेश को वापस ले लिया. उत्तर कोरिया लगातार अपने मिसाइल की टेस्टिंग जारी रखे हुए है. गुरुवार को उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच जाकर गिरी. उत्तर कोरिया ने 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 100 मिसाइल दागी हैं, जिनमें से कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं.

मिसाइल के दागे जाने के बाद जापान के प्रशासन ने अपने एक द्वीप के लोगों को एहतियातन सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा. क्योंकि ये मिसाइल पूर्वी जापान के करीब जाकर गिरी थी. हालांकि, बाद में इस आदेश को वापस ले लिया गया. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के पास से दागी गई मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच गिरी.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button