Breaking
वक्फ़ संशोधन बिल -2025:राज्यसभा में भी ध्वनिमत से वोटिंग के बाद डिवीज़न की माँग हुईराज्यसभा में 12 घण्टे की लम्बी बहस के बाद वक्फ़ बिल के पक्ष में 125 जबकि विपक्ष में 95 मत पड़ेराहुल ने चीन और अमेरिकी टैरिफ़ को लेकर केन्द्र सरकार पर साधा निशानाराहुल गाँधी-4 हज़ार किलोमीटर ज़मीन पर चीन का कब्जाभारतीय व्यापारियों के लिए अमेरिका के साथ व्यापार करना मुश्किल, ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 फीसदी टैरिफवक़्फ़ संशोधन बिल 2025 2 अप्रैल को पेश और रात 2 बजे 3 अप्रैल को पास,12 घण्टे की लम्बी चर्चा चलीविपक्ष के सभी संशोधन ध्वनिमत के साथ ख़ारिजवक़्फ़ संशोधन बिल 2025-288 मतों से पास जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़ेवक़्फ़ बिल पर मत विभाजन की माँग की गईरिज़ीजू-वक़्फ़ बोर्ड में कुल 10 सदस्य होंगे जिनमे से चार सदस्य ही ग़ैर मुस्लिम हो सकतें हैं,वक़्फ़ बोर्ड में 3 सांसद रहेंगे किसी धर्म के,2 मुस्लिम महिला सदस्य रहेंगी,2 रिटायर्ड जज भी होंगे
Back to top button