Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अंतर्राष्ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस की अफगानिस्तान के हालात पर ऐसी राय, पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अफगानिस्तान क हालत पर अपनी राय प्रकट करते हुए बेहद चिंता जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह बयान अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के एक दिन बाद दिया है। यहां मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “अफगानिस्तान में स्थिति बेहद चिंताजनक है। भारत के रणनीतिक हित दांव पर हैं।”

उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास और उसके कर्मियों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों की भी सुरक्षा दांव पर लगी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी भारत के हितों की रक्षा करने के लिए मजबूती से खड़ी है और अफगानिस्तान में सरकार के पूर्ण पतन और तालिबान के अधिग्रहण पर हमारी सरकार से परिपक्व राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है।”

उनकी टिप्पणी तालिबान द्वारा यह घोषित किए जाने के एक दिन बाद आई है कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है।

दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा को बताया कि समूह अलग-थलग नहीं रहना चाहता और कहा कि अफगानिस्तान में नई सरकार के प्रकार और रूप को जल्द ही स्पष्ट कर दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार की चौंकाने वाली चुप्पी बेहद परेशान करने वाली और बेहद पेचीदा है, जो किसी भी उचित समझ से परे है।”

उन्होंने कहा, मोदी सरकार द्वारा हमारे नागरिकों को निकालने के लिए एक सुविचारित योजना को गति देने से इनकार करना अपने कर्तव्य का ‘घोर परित्याग’ है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जमात-उ-दावा (जेयूडी) के साथ तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के संबंध जगजाहिर हैं।”

उन्होंने कहा कि इस पृष्ठभूमि में हमारे भू-राजनीतिक हितों और जम्मू-कश्मीर पर इसके प्रभाव पर फिर से विचार करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि मोदी सरकार इससे बेखबर है।”

सुरजेवाला ने कहा, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और विदेश मंत्री (एस जयशंकर) को हमारे नागरिकों, दूतावास कर्मियों की सुरक्षित वापसी और हमारे भविष्य के संबंधों के लिए हमारी नीति को स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत है।”

सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “इस अत्यंत महत्वपूर्ण मोड़ पर अस्पष्टीकृत चुप्पी एक उचित आशंका को जन्म देती है कि मोदी सरकार देश से कुछ छिपा रही है।”

उन्होंने कहा, “समय की जरूरत है कि मोदी सरकार नींद से उठे और अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों की रक्षा करे और देश को बताए कि वह अपने पड़ोस में खतरनाक स्थिति से कैसे निपटेगी।”

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button