Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking News

गैस सिलेंडरों की कीमतों पर हुई बढ़ोतरी, यहां जाने

सरकार ने गैस सिलेंडरों पर पैसा बढ़ाया है. जिससे आम जनता की जेब पर पड़ रहा है भारी असर.बीते दो माह में दूसरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इस साल 1 जनवरी से 17 अगस्त तक गैस सिलेंडर की कीमत में 165 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। गैस सिलेंडर की कीमत में नया बदलाव 17 अगस्त से लागू हो चुका है। एलपीजी की ये मूल्य वृद्धि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर पर लागू है।

 

देश के महानगरों में रसोई गैस की कीमत

 

– दिल्ली में लगभग 859.50 रुपए

 

– मुंबई में भी 859.50 रुपए

 

– कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 886.50 रुपए

 

– चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 875.50 रुपए

 

ऐसे तय की जाती है LPG की कीमत

 

भारत में एलपीजी की कीमत की गणना आयात समता मूल्य (IPP) के आधार पर तय की जाती है। IPP अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमत पर आधारित है, यह देखते हुए कि कोई देश कितना ईंधन का आयात करता है। सऊदी अरब की कंपनी अरामको के LPG मूल्य में समुद्री भाड़ा, बीमा, सीमा शुल्क, बंदरगाह शुल्क सहित सहित अन्य कई तरह के चार्ज शामिल किए जाते हैं। इसके बाद देश में इन कीमतों पर GST, उत्पाद शुल्क, माल ढुलाई शुल्क आदि भी जोड़े जाते हैं। इन सबके बाद भारत में गैस सिलेंडर की कीमत तय की जाती है। इसके अलावा LPG सिलेंडर की कीमत हर राज्य में राज्य सरकारों के टैक्स के आधार पर बदलती हैं, जैसे पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार अपना टैक्स लगाती है।

 

रुपया कमजोर हो तो भी महंगी होती है LPG

 

यह इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि ग्लोबल मार्केट में LPG की कीमत बढ़ती है या किसी भी स्तर पर रुपया कमजोर होता है तो भी भारत में LPG की खुदरा कीमत में बदलाव की संभावना रहती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में LPG की कीमत कच्चे तेल की कीमतों के आधार तय की जाती है।

Related Articles

Back to top button