Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री से पहले योगी जाएंगे जेवर,अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तैयारी का लेने जायज़ा ।

उत्तर प्रदेश .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 23 नवंबर को जेवर जाने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 23 नवंबर को जेवर पहुंचने वाले हैं.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. इसी के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जेवर आएंगे.

जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जिसका क्षेत्रफल 6200 हेक्टयर होगा. 1xbet casino उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह एयरपोर्ट राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की एक प्रमुख परियोजना है. इसी लिए आगामी चुनाव से पहले राज्य सरकार इस काम में जोर-शोर से जुटी है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह और जिले के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल यतिराज, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, संयुक्त आयुक्त लव कुमार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह, परियोजना के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया समेत अन्य लोग शामिल हुए.
जिला सूचना अधिकारी राकेश सिंह चौहान ने बताया, ‘मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी कार्य योजना को अंतिम रूप देने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम योजना के अनुसार आयोजित किया जाए. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के पास एक हेलीपैड, भूमि पूजन समारोह और जनसभा की तैयारियों की भी समीक्षा की.’
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट की अहमीयत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके ऐलान के साथ गौतम बुद्ध नगर में योजना और परियोजनाओं की बाढ़ सी आ गई है. एयरपोर्ट के चलते ही तीन नए शहर बस रहे हैं. हवाई के साथ ही रेल और रोड कनेक्टिविटी का बड़ा हब बनने जा रहा है. यहां बनने जा रहा लॉजिस्टिक और वेयर हाउस हब दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी वेस्ट के लिए वरदान साबित होगा. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना और दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तौर पर जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे.
किसी भी शहर और दिशा से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है. لعبة روليت مجانا यमुना एक्सप्रेसवे से एलिवेटेड सड़क सीधे एयरपोर्ट तक जाएगी. बल्लभगढ़ से बाईपास बनाकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. العاب كازينو اون لاين इसी तरह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़कर वाहनों को जेवर एयरपोर्ट का रास्ता दिया जाएगा. वेस्ट यूपी के शहरों को सीधे एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की मदद लेकर बुलंदशहर से एक नई सड़क तैयार की जाएगी.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button