Breaking
महाराष्ट्र,जलगाँव ट्रेन हादसा- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह के बाद 6,7 लोगों की कूदने से मौतप्रयागराज महाकुंभ 2025: कैबिनेट बैठक में सीएम योगी ने किए ये ऐलान, 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणाएस जयशंकर की अमेरिका में बड़ी बैठक, चीन को दे दिया सख्त संदेशचैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, जाने आईसीसी की प्रतिक्रियाEarly News Hindi Daily E-Paper 21 January 2025डोनाल्ड ट्रम्प ने ली अमेरिका 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ,बोले मेरी नीतिअमेरिका फर्स्ट ही रहेगीसदन कार्यवाही का स्वायत्त मालिक, अध्यक्ष उसका सर्वोच्च निर्णयकर्ता: सतीश महानाकब होगा ट्रम्प का शपथ समारोह शुरू? जानेअलकादिर ट्रस्ट मामला:इमरान ख़ान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा को 7 वर्ष की जेलअभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
अंतर्राष्ट्रीय

कांग्रेस की अफगानिस्तान के हालात पर ऐसी राय, पढ़े पूरी खबर…

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अफगानिस्तान क हालत पर अपनी राय प्रकट करते हुए बेहद चिंता जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह बयान अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के एक दिन बाद दिया है। यहां मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “अफगानिस्तान में स्थिति बेहद चिंताजनक है। भारत के रणनीतिक हित दांव पर हैं।”

उन्होंने कहा कि हमारे दूतावास और उसके कर्मियों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों की भी सुरक्षा दांव पर लगी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी भारत के हितों की रक्षा करने के लिए मजबूती से खड़ी है और अफगानिस्तान में सरकार के पूर्ण पतन और तालिबान के अधिग्रहण पर हमारी सरकार से परिपक्व राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की उम्मीद करती है।”

उनकी टिप्पणी तालिबान द्वारा यह घोषित किए जाने के एक दिन बाद आई है कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है।

दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा को बताया कि समूह अलग-थलग नहीं रहना चाहता और कहा कि अफगानिस्तान में नई सरकार के प्रकार और रूप को जल्द ही स्पष्ट कर दिया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार की चौंकाने वाली चुप्पी बेहद परेशान करने वाली और बेहद पेचीदा है, जो किसी भी उचित समझ से परे है।”

उन्होंने कहा, मोदी सरकार द्वारा हमारे नागरिकों को निकालने के लिए एक सुविचारित योजना को गति देने से इनकार करना अपने कर्तव्य का ‘घोर परित्याग’ है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जमात-उ-दावा (जेयूडी) के साथ तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के संबंध जगजाहिर हैं।”

उन्होंने कहा कि इस पृष्ठभूमि में हमारे भू-राजनीतिक हितों और जम्मू-कश्मीर पर इसके प्रभाव पर फिर से विचार करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि मोदी सरकार इससे बेखबर है।”

सुरजेवाला ने कहा, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और विदेश मंत्री (एस जयशंकर) को हमारे नागरिकों, दूतावास कर्मियों की सुरक्षित वापसी और हमारे भविष्य के संबंधों के लिए हमारी नीति को स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत है।”

सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “इस अत्यंत महत्वपूर्ण मोड़ पर अस्पष्टीकृत चुप्पी एक उचित आशंका को जन्म देती है कि मोदी सरकार देश से कुछ छिपा रही है।”

उन्होंने कहा, “समय की जरूरत है कि मोदी सरकार नींद से उठे और अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों की रक्षा करे और देश को बताए कि वह अपने पड़ोस में खतरनाक स्थिति से कैसे निपटेगी।”

Related Articles

Back to top button