Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
जौनपुर न्यूज़ शहर

मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कृपा शंकर नगर वार्ड में वितरित किया मास्क और सेनीटाइजर

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कृपा शंकर नगर वार्ड में कोरोना महामारी से बचाव के लिए रेखा सिंह के नेतृत्व में पत्रकार समाज कल्याण समिति के लोगों ने गरीब बस्तियों में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया।  कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया था जिससे गरीब व जरूरतमंद लोग परेशान थे उक्त वायरस का संक्रमण दोबारा ना फैले इसी सिलसिले में समिति की टीम ने गरीब बस्तियों में जा जाकर मास्क सेनीटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर हाफिज नियामत   जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि गरीब जरूरतमंद लोग तक मास्क और सेनेटाइजर को पहुंचने का कार्य किया जा रहा है और आज ढईकार गरीबों की बस्ती में मास्क और सेनीटाइजर वितरित किया और लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि जरूरत के तहत ही घर से बाहर निकले और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी और मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें । पत्रकार सोनू चैरसिया राहुल गौतम सूर्य प्रकाश राशिद खान आदि लोग उपस्थित रहे ।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button