मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कृपा शंकर नगर वार्ड में वितरित किया मास्क और सेनीटाइजर

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के मोहल्ला कृपा शंकर नगर वार्ड में कोरोना महामारी से बचाव के लिए रेखा सिंह के नेतृत्व में पत्रकार समाज कल्याण समिति के लोगों ने गरीब बस्तियों में जाकर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया। कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लग गया था जिससे गरीब व जरूरतमंद लोग परेशान थे उक्त वायरस का संक्रमण दोबारा ना फैले इसी सिलसिले में समिति की टीम ने गरीब बस्तियों में जा जाकर मास्क सेनीटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर हाफिज नियामत जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि गरीब जरूरतमंद लोग तक मास्क और सेनेटाइजर को पहुंचने का कार्य किया जा रहा है और आज ढईकार गरीबों की बस्ती में मास्क और सेनीटाइजर वितरित किया और लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया कि जरूरत के तहत ही घर से बाहर निकले और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें 2 गज दूरी मास्क है जरूरी और मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें । पत्रकार सोनू चैरसिया राहुल गौतम सूर्य प्रकाश राशिद खान आदि लोग उपस्थित रहे ।