Breaking News
लखनऊ के रहमान खेड़ा में फिर दिखा बाघ,वनविभाग की टीम पकड़ने में जुटीबीजेपी समय समय पर लोकतंत्र को कमजोर करती है-अखिलेशरामगोपाल यादव-सब झूठ राहुल गाँधी ने किसी को धक्का नहीं दियादेश की राजनीति में राहुल गाँधी से अराजक और झूठा नेता कोई नहीं-गिरिराज सिंहदिल्ली-संसद धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शनसंसद में धक्का-मुक्की मामला: गुण्डागर्दी नहीं चलेगी-अनुराग ठाकुरलोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगितखरगे-गृह मंत्री ने तथ्यों से अलग बात कीराहुल और खरगे की प्रेस कॉन्फ़्रेंस -अमित शाह बिना तथ्यों के बात कर रहें हैं-खरगेसंसद मार्ग थाने पहुँचे अनुराग ठाकुर और बांसुरी,दर्ज करायेंगे FIR
उत्तर प्रदेश

तिलहन फसल को बढावा देने हेतु आई.सी.ए.आर की पहल पर विकसित किए जा रहें है माडल गावं

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
मानपुर /सीतापुर। सरसों की खेती को अधिक लाभकारी बनाने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों ने हाल ही में भारत सरकार की पहल पर चयनित माडल विलेज अन्तर्गत किसानों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया और सरसों की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कृषि विज्ञान केंद्र कटिया द्वारा तिलहन मॉडल ग्राम परियोजना अंतर्गत सीतापुर जिले के ब्लॉक पिसावां के ग्राम – खोझेपुर (अनंतापुर) को चयनित किया गया है।  केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सरसों का बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसानों को फसल प्रबंधन में खरपतवार नियंत्रण, संतुलित उर्वरक का प्रयोग, और उचित सिंचाई तकनीक अपनाने पर बल दिया । डॉ. श्रीवास्तव ने सरसों की फसल में कीट और रोग प्रबंधन पर जानकारी देते हुए बताया कि सरसों की फसल को सफेद रतुआ, अल्टरनेरिया ब्लाइट, और एफिड्स जैसे कीट एवं रोगों से नुकसान हो सकता है। इनसे बचाव के लिए जैविक उपाय जैसे
नीम, प्याज़, और लहसुन के रस का उपयोग, पीला एवं नीला चिपचिपा पाश के प्रयोग को प्राथमिकता दें,
रासायनिक उपाय में मैनकोजेब 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव एवं इमिडाक्लोप्रिड का प्रयोग किया जा सकता है फसल के आसपास साफ-सफाई रखें।  नियमित निगरानी करते हुए संक्रमित भाग दिखाई दे तो उसे काटकर गढ्ढे में दबा दें । प्राकृतिक परजीवी जैसे लेडी बर्ड बीटल का संरक्षण पर्यावरण के लिए बेहतर है।
कृषि विज्ञान केंद्र के  वैज्ञानिक डॉ शिशिर कांत सिंह ने किसानों को सरसों की नई और उन्नत किस्मों जैसे -गिरिराज , आरएच-749, आरएच-725 ,और राधिका की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रजातिया कम पानी में भी बेहतर उत्पादन देती हैं और इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। कार्यक्रम में किसानों को मृदा परीक्षण की महत्ता पर विशेष रूप से जोर दिया गया।  सरसों की अच्छी उपज के लिए मृदा में उपलब्ध पोषक तत्वों की स्थिति जानने के बाद ही उर्वरकों का चयन करें।  सरसों की फसल के लिए सल्फर भी एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है। यह तेल की गुणवत्ता और उत्पादन में वृद्धि करता है।
 वैज्ञानिकों  ने प्रायोगिक प्रक्षेत्र पर जाकर किसानों को वास्तविक फसल प्रबंधन तकनीकों का प्रदर्शन किया और उनके सवालों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में अजीत यादव ,अहिबरण  सिंह, दिनेश कुमार, रोहित कुमार, सर्वेश, श्याम सिंह, अखिलेश कुमार, सुधाकर, रामगोपाल, रामसागर, विवेक प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया!

Related Articles

Back to top button