Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने दी पश्चिमी देशो को धमकी, “दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध के जिम्मेदार होंगे पश्चिमी देश”- पुतिन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से चला आ रहा युद्ध (Russia Ukraine War) अब खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. क्रीमिया पुल पर हमले के बाद रूस की सेना यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रही हैं. वहीं यूक्रेन ने रूस का जवाब देने के लिए नाटो से जुड़ने की कोशिश तेज कर दी है. इसी बीच रूस के ताजे बयान ने दुनियाभर में सिहरन पैदा कर दी हैं. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हुआ तो इसे तीसरे विश्व युद्ध (World War III) की गारंटी मान लिया जाए.

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने यह चेतावनी जारी की है. अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने कहा कि यूक्रेन अच्छी तरह जानता है कि वह क्या कर रहा है. अगर नाटो के देश यूक्रेन को अपने संगठन में शामिल करते हैं तो इसे तीसरे विश्व युद्ध (World War III) की गारंटी होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि नाटो की मेंबरशिप के लिए दोबारा आवेदन देना यूक्रेन का एक प्रोपेगैंडा था क्योंकि पश्चिमी देश इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ऐसा होने पर रूस की प्रतिक्रिया क्या होगी. इस तरह के कदमों की आत्मघाती प्रकृति को वे अच्छी तरह महसूस करते हैं.’

वेनेडिक्टोव ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया भर के देशों से रूस पर जवाबी हमले का आह्वान किया था. वह एक खतरनाक अपील थी. अगर रूस के अस्तित्व पर कोई खतरा मंडराता है तो वह अपनी हिफाजत के लिए परमाणु बम समेत हरेक हथियार इस्तेमाल करेगा. इस परमाणु युद्ध से न केवल रूस और पश्चिम देश बल्कि पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी. संपूर्ण मानव जाति के लिए यह परिणाम विनाशकारी साबित होंगे. वेनेडिक्टोव रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव और पुतिन के शक्तिशाली सहयोगी निकोलाई पेत्रुशेव के डिप्टी हैं.

बताते चलें कि रूस के प्रभाव वाले इलाकों में अमेरिका के बढ़ते दखल की वजह से रूस ने इस साल फरवरी में यूक्रेन पर धावा (Russia Ukraine War) बोला था. रूस का मानना है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करके अमेरिका उसके जरिए रूस को घेरना चाहता है. यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकने के लिए उसने पहले धमकी दी. जब यूक्रेन दबाव में नहीं आया तो रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन पर अटैक शुरू कर दिए, जो अब भी जारी हैं. हालांकि पश्चिमी देशों से मिल रहे हथियारों के चलते अब यूक्रेन भी रूस को बराबर की टक्कर दे रहा है और हार मानने को तैयार नहीं है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button