Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय

रूस ने दी पश्चिमी देशो को धमकी, “दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध के जिम्मेदार होंगे पश्चिमी देश”- पुतिन

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से चला आ रहा युद्ध (Russia Ukraine War) अब खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. क्रीमिया पुल पर हमले के बाद रूस की सेना यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रही हैं. वहीं यूक्रेन ने रूस का जवाब देने के लिए नाटो से जुड़ने की कोशिश तेज कर दी है. इसी बीच रूस के ताजे बयान ने दुनियाभर में सिहरन पैदा कर दी हैं. रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हुआ तो इसे तीसरे विश्व युद्ध (World War III) की गारंटी मान लिया जाए.

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के अनुसार रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने यह चेतावनी जारी की है. अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने कहा कि यूक्रेन अच्छी तरह जानता है कि वह क्या कर रहा है. अगर नाटो के देश यूक्रेन को अपने संगठन में शामिल करते हैं तो इसे तीसरे विश्व युद्ध (World War III) की गारंटी होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि नाटो की मेंबरशिप के लिए दोबारा आवेदन देना यूक्रेन का एक प्रोपेगैंडा था क्योंकि पश्चिमी देश इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ऐसा होने पर रूस की प्रतिक्रिया क्या होगी. इस तरह के कदमों की आत्मघाती प्रकृति को वे अच्छी तरह महसूस करते हैं.’

वेनेडिक्टोव ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुनिया भर के देशों से रूस पर जवाबी हमले का आह्वान किया था. वह एक खतरनाक अपील थी. अगर रूस के अस्तित्व पर कोई खतरा मंडराता है तो वह अपनी हिफाजत के लिए परमाणु बम समेत हरेक हथियार इस्तेमाल करेगा. इस परमाणु युद्ध से न केवल रूस और पश्चिम देश बल्कि पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी. संपूर्ण मानव जाति के लिए यह परिणाम विनाशकारी साबित होंगे. वेनेडिक्टोव रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव और पुतिन के शक्तिशाली सहयोगी निकोलाई पेत्रुशेव के डिप्टी हैं.

बताते चलें कि रूस के प्रभाव वाले इलाकों में अमेरिका के बढ़ते दखल की वजह से रूस ने इस साल फरवरी में यूक्रेन पर धावा (Russia Ukraine War) बोला था. रूस का मानना है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करके अमेरिका उसके जरिए रूस को घेरना चाहता है. यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकने के लिए उसने पहले धमकी दी. जब यूक्रेन दबाव में नहीं आया तो रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन पर अटैक शुरू कर दिए, जो अब भी जारी हैं. हालांकि पश्चिमी देशों से मिल रहे हथियारों के चलते अब यूक्रेन भी रूस को बराबर की टक्कर दे रहा है और हार मानने को तैयार नहीं है.

Related Articles

Back to top button