उत्तर प्रदेश
बिजली के पोल से गिरे बिजली कारीगर की हालत नाजुक
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क
सलेमगढ़ कुशीनगर ।तरयासुजान थाने के ग्राम सलेमगढ़ सिअरहां मे छठ घाट के निकट मंगलवार के रात में बिजली कारीगर राजकुमार 35 वर्ष पुत्र बिजली हरिजन बिजली के पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था कि संतुलन बिगड़ने से पोल पर से गिर गया। जिससे उसके सिर,सीने सहित हाथ,पैर में गंभीर चोट आयी। आननफानन में तमकुहीराज सीएचसी ले जाया गया। जहाँ से गोरखपुर भेज दिया गया। घायल उक्त बिजली कारीगर माँ यशोदा देवी ने कहा कि जिन लोगों ने बुलाया था उन लोगों ने घटना किसी से बताने से मना किया था। मेरा लड़का मेडिकल कालेज गोरखपुर में दो दिन से आईसीयू मे पड़ा है। होश नहीं आया है। जिसकी हालत नाजुक है।वही घटना छुपाने की बात कहनेवाले अब ईलाज का खर्च नही दे रहे। मेरा लड़का मौत से जूझ रहा है। मेरे पास भी पैसा नहीं है।