Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
लाइफ स्टाइल

आईफोन का यह फीचर उड़ा देगा आपके होश

 

वैसे तो आईफोन में बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो आपको आईफोन इस्तेमाल करने की वजह देते हैं और साथ ही एक स्पेशल फील भी करवाते हैं लेकिन आईफोन के इस अनोखे वाक्ये को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है. 11000 फीट से नीचे गिरने के बाद भी सही सलामत चल रहा था आईफोन. इसमें कोई दो राय नहीं कि आईफोन X का फ्रंट और बैक पैनल ग्लास से बना हुआ है. इसके बाद भी इसमें इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद कोई खरोच तक नहीं आईइस घटना का खुलासा डायमंड एविएटर्स फॉरम पर पायलट डेविड ने किया. एक पोस्ट में डेविड ने लिखा कि, उन्होंने अपने डायमंड DA40 प्लेन में कोलोराडो स्प्रिंग्स से अटलांटा के लिए उड़ान भरा. ऐसे में आसमान में उन्होंने जैसे ही बादलों की तस्वीर लेने के लिए फोन निकाला, उनका फोन हाथ से छूट गया.

 

उन्होंने डायमंड DA40 पर छोटी साइड की खिड़कियों के माध्यम से बादलों की तस्वीर ने के लिए अपना iPhone X निकाला. उन्होंने बताया कि विमान पर साइड की खिड़कियां उड़ान में खोली जा सकती हैं और फिर आप पिक्चर सकते हैं. जैसा कि अंदाजा लगाया जा सकता है, जब इन खिड़कियों को उड़ान में खोला जाता है तो एक बहुत मजबूत एयरस्ट्रीम जनरेट होती है. ऑब्जेक्ट्स को खिड़की के बहुत पास रखने का मतलब यह हो सकता है कि स्लिपस्ट्रीम आपके जरिए पकड़ी गई किसी भी चीज को अंदर ले लेगी. भले ही डेविड ने इस तरह से “सैकड़ों तस्वीरें लीं”, लेकिन उस दिन उसने इस विंडो के माध्यम से अपना iPhone X उन्होंने खो दिया.

 

अगली सुबह ही डेविड को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने खो गए फोन से डेटा को हटाने की कोशिश की. जब वो ऐसा कर रहे थे तब उनके आईफोन X ने लोकेशन दिखाया और ये Blythe Arkansas के बिल्कुल पास था. इसके तुरंत बाद डेविड उस जगह गए. इसके बाद डेविड ने उस लोकेशन की अच्छे से तलाश की. अंत में जब उन्हें अपना फोन दिखा तो वो बिल्कुल चौंक गए. उन्हें भरोसा था कि उनके फोन के टुकड़े हो गए होंगे, लेकिन यहां हैरान की बात ये थी कि, उनके फोन पर कोई भी स्क्रैच नहीं था.

Related Articles

Back to top button