Breaking
अपराध

कौशांबी: निरोधात्मक कार्यवाही मे 38 अभियुक्त गिरफ्तार

 

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

उत्तर प्रदेश/कौशांबी:पुलिस अधीक्षकअभिनन्दन सिंह के कुशल  निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना मंझनपुर से 09, थाना प0 शरीरा से 07, थाना सराय अकिल से 08, थाना चरवा से  01, थाना कोखराज से 06, थाना सैनी से 01, थाना मो0पुर पइन्सा से 06) कुल 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button