महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार में कमी , आज आए 18600 केस, 402 लोगों की गई जान,15 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में रविवार को मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 18600 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 402 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है. इतने ही वक्त में 22,532 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
नए मामलों के साथ अब राज्य में कुल मामले 57,31,815 हो गए हैं, जबकि संक्रमण के कारण 94,844 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि महाराष्ट्र में 16 मार्च को 17,864 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, जिसके बाद सबसे कम मामले आज आए हैं.
आपको बतादें कि महाराष्ट्र में 2,71,801 कोरोना के एक्टिव केस हैं, यानी इतने लोग अभी संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि राज्य में अब तक कुल 53,62,370 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि शनिवार को 20,295 मामले मिले थे और 443 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई थी. राज्य में दिन में 2,52,623 लोगों की जांच की गई थी. इसी के साथ महाराष्ट्र में 3,48,61,608 जांच की जा चुकी हैं.
राज्य में कोरोना के मामलों में भले ही थोड़ी गिरावट देखी जा रहा है, लेकिन सरकार अभी ज्यादा ढील देने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र में जारी कोरोना लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. सीएम ने कहा कि सख्त लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण का दर अभी भी तेज़ी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी स्थितियां काबू में नहीं आई हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का ज़िक्र भी किया कि बड़े शहरों जैसे मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं.
सीएम उद्धव ने कहा कि जल्दबाज़ी की अभी ज़रूरत नहीं है इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन ज़िलों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां पर सख्त पाबंदियों की जाएंगी और इसको लेकर जल्द ही ज़िला स्तर पर सूचना दी जाएगी. सीएम ने बताया कि ज़िलों में संक्रमण के मामलों को देखते हुए राहत और पाबंदियों का फैसला लिया जाएगा.
मुंबई में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 1066 नए मामले सामने आए और इस दौरान 22 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में शहर में 1327 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. फिलहाल शहर में 27,322 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इन नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7,05,575 तक जा पहुंचा है.
मुंबई संभाग जिसमें उपनगर शामिल हैं, उसमें 3110 मामले रिपोर्ट हुए हैं और 38 मौतों की पुष्टि हुई है. संभाग में कुल मामले 15,30,455 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 27,671 पहुंच गया है. नासिक संभाग में 1,947 नए मामले सामने आए, जिनमें अहमदनगर जिले के 1,013 संक्रमित शामिल हैं, जबकि पुणे संभाग में 4,817 मामले दर्ज किए गए, जिनमें पुणे जिले के 1,276 मरीज शामिल हैं और सतारा जिले में 1,855 मामले आए हैं.
कोल्हापुर संभाग में 4,125 मामले दर्ज किए गए, जिनमें कोल्हापुर जिले 1,246 मरीज शामिल हैं. औरंगाबाद संभाग में 650, लातूर संभाग में 976, अकोला संभाग में 1784 और नागपुर संभाग में 1191 संक्रमित मिले हैं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज्य में अब तक 3000 म्यूकर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले रिपोर्ट हुए हैं.