Breaking
अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अफगान में फंसे भारतीयों को मदद के लिए संपर्क करने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा, अफगानिस्तान में सभी भारतीय नागरिकों को सहायता के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल से संपर्क करने की आवश्यकता है। अगर आपने पहले संपर्क नहीं किया गया तो यहां कॉन्टैक्ट डिटेल दिया गया है उस पर संपर्क कर सकते हैं।तालिबान की वापसी के बाद से अफगानिस्तान के हालात बेहद खराब है, कई भारतीय नागरिक अब भी वहां फंसे हुए हैं। इस बीच सैकड़ों की संख्या में लोगों को भारत लाया भी गया है।तालिबान के खौफ में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए अफगानिस्तान स्पेशल सेल के गठन के बाद अब विदेश मंत्रालय ने लोगों से नए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने का आग्रह कियातालिबान की वापसी के बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। काबुल पर कब्जे के बाद से ही अफगान के अंतरराष्ट्रीय हवाई हड्डे पर हालात बेहद खराब है, इस बीच एयर स्पेस बंद होने की वजह से भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button