Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
स्पोर्ट्स

PV सिंधु ने भले जीता ब्रॉन्‍ज मेडल, कही इमोशनल कर देने वाली बात

दिल्ली। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं हैं. जीत के बाद भी सिंधु ने अपने दिल की ऐसी बात कही जिसे जान आप इमोशनल हो जाएंगे.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कहा, ‘यह मुझे वास्तव में शानदार अहसास दिलाता है क्योंकि मैंने इतने सालों तक कड़ी मेहनत की है. मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं चल रही थीं- क्या मुझे खुश होना चाहिए कि मैंने कांस्य जीता या दुखी हूं कि मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया? लेकिन कुल मिलाकर, मुझे इस एक मैच के लिए अपनी भावनाओं को रोकना पड़ा और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देना पड़ा. मैं वास्तव में खुश हूं और मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरे देश के लिए पदक प्राप्त करना गर्व का क्षण है.

इस पदक का जश्न मनाने के बारे में सिंधु ने कहा, ‘मैं नौवें आसमान पर हूं. मैं इस पल का आनंद लेने जा रही हूं. मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है और बहुत प्रयास किया है इसलिए मैं बहुत आभारी हूं. और मेरे स्पॉसंर ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देना और इस पल का आनंद लेना चाहती हूं.’

सिंधु की मां पी विजया (P Vijiya) ने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि मेरी बेटी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद वो काफी दुखी थी. हमने उससे बात की और उसका हौंसला बढ़ाया. वो गोल्‍ड मिस कर गई लेकिन कांस्य भी गोल्‍ड के बराबर ही है.’

पीवी सिंधु (PV Sindhu) के पिता पीवी रमना (PV Ramana) ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेटी का काफी हौसला बढ़ाया था. उन्‍होंने कहा था कि आप जीतकर आओ. वापस आने पर साथ बैठकर आईसक्रीम खाएंगे. अब मेरी बेटी प्रधानमंत्री के साथ आइसक्रीम खाने वाली है. पिता ने कहा, ‘हम गोल्‍ड मेडल उम्‍मीद कर रहे थे. बोलने में यह आसान है लेकिन कांस्‍य लाई है वो भी काफी अच्‍छा है. सिंधु जब भी ओलंपिक में गई है तब देश के लिए मेडल लेकर आई है.’

Related Articles

Back to top button