Breaking
मनोरंजन

सुसाइड बॉम्बिंग पर बनी ’72हूरें’ पर हुई कंट्रोवर्सी चालू

मुम्बई। बॉलीवुड की नई फिल्म 72हूरें का हाल में पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. पहले ही पोस्टर के सामने आने पर नेटीजन्स के बीच में तहलका मच गया है, क्योंकि 72 हूरें फिल्म के मोशन पोस्टर में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेनन, मसूद अजहर और हफीज सईद समेत कई आतकिंयों की तस्वीरें हैं और फिर बैकग्राउंड में कहा जाता है, तुमने जेहाद का जो रास्ता लिया वह सीधे जन्नत में लेकर जाएगा… अशोक पंडित निर्देशित इस फिल्म का पहला लुक सामने आने के बाद कई तरह के बातें सोशल मीडिया पर बन रही हैं.

Related Articles

Back to top button